यात्रीगण कृपया ध्यान दें इन रूट की ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन

गोंडा: N E Railway रेल प्रशासन द्वारा गोण्डा जं. के स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-2 पर वॉशेबल एप्रेन कार्य के कारण 40 दिनों का ब्लॉक लिया है जिसके कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, वा मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया गया है।

Indian railway

यात्रीगण कृपया ध्यान दें इन रूट की ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन गोंडा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कौन कौन सी ट्रेनें रहेंगीं निरस्त, और कौन सी ट्रेन का होगा मार्ग परिवर्तन देखें पूरी लिस्ट।

नॉर्थ ईस्ट रेलवे ने जानकारी दी है कि गोंडा ज. होकर आने जाने वाली कई गाड़ीयों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है। आगे आपको उन सभी ट्रैनो का नम्बर, नाम, सहित लिस्ट देने वाला हुँ जिन ट्रैनो को निरस्त या मार्ग परिवर्तन किया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट गोंडा जंक्शन पर washable apron  कार्य शुरू किया गया है जिसके कारण इन ट्रेनों का निरस्तीकरण किया गया है और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया देखें पूरी लिस्ट कब से कब तक कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त अगर आप भी इन ट्रेनों में सफर करना चाहते थे तो अब आपको असुविधा का सामना करना पड़ेगा अब आपको किसी दूसरे ट्रेन से यात्रा करनी पड़ सकती है.

गाड़ियों का निरस्तीकरण

.05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 07 अक्टूबर 2022 तक निरस्त रहेगी।

.05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।

.05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।

.05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन.

.बरौनी से 03 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

.नई दिल्ली से 04 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।

.दरभंगा से 03 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

.नई दिल्ली से 03 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।

.भागलपुर से 05, 12, 19, 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधी धाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

.गांधीधाम से 09, 16, 23, 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी

.न्यू जलपाई गुड़ी से 09, 16, 23, 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।

अमृतसर से 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन 

गोरखपुर से 29 अगस्त से 07 अक्टूबर 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05093 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी मनकापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी।

गोरखपुर से 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05447 गोरखपुर-गोण्डा वाया बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी सुभागपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी।

आसनसोल से 30 अगस्त, 06, 13, 20, 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस मऊ जं0 पर शार्ट टर्मिनेट होगी।

हैदराबाद से 02, 09, 16, 23, 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोमतीनगर में शार्ट टर्मिनेट होगी।

शार्ट ओरिजिनेशन

गोण्डा से 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05094 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी मनकापुर से चलाई जायेगी।

गोण्डा से 29 अगस्त से 07 अक्टूबर तक प्रस्थान करने वाली 05448 गोण्डा-गोरखपुर वाया बढ़नी अनारक्षित विशेष गाड़ी सुभागपुर से चलाई जायेगी।

31 अगस्त को 7, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस मऊ जं0 से चलाई जायेगी।

गोरखपुर से 04, 11, 18, 25 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी गोमतीनगर से चलाई जायेगी।

तो ऊपर अभी आपने देखा और पढ़ा की कौन-कौन सी ट्रेनें कब तक रहेंगे निरस्त और कौन-कौन सी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है उन सभी ट्रेनों का नंबर और नाम ऊपर दिया गया है उम्मीद करता हूं आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी फिर भी अगर आपको लगता है कि कुछ अधूरी जानकारी है या फिर समझ में नहीं आया है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद.

यह भी पढ़ें।

कौन कर रहा है आपके Aadhaar का इस्तेमाल, अब घर बैठे ऐसे लगाए पता



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ