Pan Card Apply Online in Mobile, घर बैठे नया PAN CARD कैसे बनाये,

नमस्कार दोस्तों, Sarkari  jankari में आपका स्वागत है आज की Post में हम आपको बताएँगे कि ऑनलाइन अपने फोन से आप पेन कार्ड कैसे बना सकते है Pan Card हर भारतीय नागरिक के लिए बेहद जरूरी डॉक्युमेंट है।




इनकम टैक्स ऐक्ट 1961 के सेक्शन 139A के अनुसार देश के सभी नागरिकों के पास PAN (Permanent Account Number) होना अनिवार्य है। पैन 15 अंको वाला एक अकाउंट नंबर है जिसकी जरूरत टैक्स का भुगतान करने और इनकम टैक्स रिटर्न भरने के दौरान पड़ती है। जिस प्रकार आज के समय में पैन कार्ड की अहमियत बढ़ी है, ठीक उसी प्रकार इसे बनवाने की प्रक्रिया भी पहले से आसान हुई है। पैन कार्ड को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी बनवाया जा सकता है तो इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि कैसे आप Pan Card ke लिए mobile se online apply कर सकते हैं।




    NSDL की वेबसाइट पर जाएं


    ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए यूजर्स को https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Apply online ऑप्शन पर जाएं।

    स्टेप 1


    यहां पर आपको एप्लिकेशन टाइप न्यू पेन कार्ड इंडियन सिटिजन फॉर्म 49A सेलेक्ट कर लेना है और कैटेगरी में इंडिविजुअल सेलेक्ट कर लेना है नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और capcha भर के send कर देना है।


    स्टेप 2


    अब आप पेन कार्ड बनाने के लिए रजिस्टर हो गए है आपको टोकन नंबर मिल जायेगा। आपको Continue with pan application form   पर जाना है।


    स्टेप 3

    आपको यहां तीन ऑप्शन मिलेगा यहां पर किसी एक को सेलेक्ट करना है और नीचे आपको सही सही सभी जानकारी भरनी है उसके बाद सबमिट करना देना है।


    स्टेप 4

    अब आपको आपकी इनकम बतानी है आपको यहां पर अपने हिसाब से टिक करना है और next par click करना है।




    इस पेज पर आपको एरिया कोड Ao टाइप और range code डालना है फिर next करना चाहिए।

    स्टेप 5

    अब आपको १०७ रुपए का पेमेंट करना है आप अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट कर देना है। और आगे एक और पेज खुलेगा वहां पर आपको आधार से athunticate करना है और सबमिट कर देना है अब आपका पेन एप्लिकेशन फ़ाइनल सबमिट हो गया जाएगा और आपको एक acnowlgments number mil जाएगा।





    निस्कर्ष

    अब आपका नया पेन कार्ड बन जायेगा अदि आपके द्वारा सबमिट की गई जानकारी ( Details) सही हुई तो अपने पेन कार्ड का स्टेटस भी आप ऑनलाइन ही nsdl की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।






    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ